डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत: फ्लोरिडा से अमेरिका की जनता को धन्यवाद, अगले चार सालों को बताया 'स्वर्णिम'


अमेरिका (आलोक शर्मा) । राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर दूसरी बार व्हाइट हाउस में कदम रखने की तैयारी कर ली है। इलेक्टोरल वोटों में 270 के बहुमत से आगे निकलते हुए ट्रंप 277 वोटों तक पहुंचे, जबकि डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 226 वोटों पर रहीं। जैसे ही ट्रंप की जीत की घोषणा हुई, अमेरिका समेत दुनियाभर में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

फ्लोरिडा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जनता को संबोधित किया और इस ऐतिहासिक जीत के लिए आभार व्यक्त किया। ट्रंप ने इस जीत को अमेरिका की जनता की जीत करार दिया और कहा, "ये जीत आपके हर एक वोट का नतीजा है। मेरी हर सांस अमेरिका के लिए है, और मैं आपके भविष्य के लिए पूरी ताकत से काम करूंगा।" ट्रंप ने कहा कि स्विंग स्टेट्स में जनता का समर्थन इस जीत में निर्णायक साबित हुआ।

अपने संबोधन में ट्रंप ने सीनेट में रिपब्लिकन की जीत को भी ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के इतिहास में एक नया अध्याय है, और इससे देश में मजबूत नेतृत्व का मार्ग प्रशस्त होगा। ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और समर्थक, टेस्ला के CEO एलन मस्क का विशेष रूप से धन्यवाद किया। मस्क के चुनाव अभियान में दिए योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने मस्क को भी जीत की बधाई दी।

ट्रंप ने अपने अगले कार्यकाल के लक्ष्यों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम साबित होंगे। उन्होंने अमेरिकी बॉर्डर सुरक्षा, आर्थिक सुधार, और देश की समस्याओं को दूर करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, "हम अमेरिका को पहले से भी मजबूत और सुरक्षित बनाएंगे।" ट्रंप ने इस अवसर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के लिए कमला हैरिस को भी शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की।

इस चुनाव में भारतवंशी अमेरिकियों ने भी खास पहचान बनाई। छह भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवारों ने प्रतिनिधि सभा में अपनी जीत दर्ज की, जिससे भारतीय समुदाय की उपस्थिति और मजबूत हो गई। इनमें प्रमुख भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम शामिल हैं, जिन्होंने वर्जीनिया से जीत हासिल कर पूर्वी तट पर निर्वाचित होने वाले पहले भारतीय का इतिहास रचा है।

ट्रंप की इस ऐतिहासिक जीत और भारतीय समुदाय की भागीदारी से अमेरिका में एक नई राजनीतिक और सामाजिक ऊर्जा का संचार हुआ है। ट्रंप ने अपने संबोधन में इस जीत को अमेरिकी नागरिकों के लिए नई शुरुआत बताया और अमेरिका की भविष्य की योजनाओं में अपना संकल्प दोहराया।