जयपुर के इन सोने-चांदी के सैट्स में राष्ट्रपति ट्रंप करेंगे लंच-डिनर, देखें 10 बेहद खास तस्वीरें


जयपुर (राजस्थान). डोनाल्ड ट्रम्प के भारत में दौरे को लेकर अमेरिका और भारत दोनों ही देशों के लिए उत्साहित हैं, हर कोई इस दौरे से जुड़ी रोचक और महत्वपूर्ण बातों को जानना चाहता है. ऐसी ही एक जिज्ञासा है कि आखिर डोनाल्ड ट्रम्प का खाना कितना शाही होगा और किस तरह के कटलरी और टेबल वेयर का इस्तेमाल किया जाएगा. तो आइए आपको बता देते हैं वो दस (TEN) खास तस्वीरें जो आपको बताएंगी कि आखिर कैसे शाही कटलरी और टेबल वेयर का इस्तेमाल लंच और डिनर में किया जाएगा. उधर राजस्थान प्रदेश के लिए सबसे बड़े गर्व की बात यह है कि कटलरी और टेबल वेयर का निर्माण राजस्थान के जयपुर से संचालित अरुण ग्रुप ने किया है. हीरे-जवाहरात के साथ बेहतरीन कलाकृतियों की कारीगरी से दुनियाभर में अपनी विशेष पहचान रखने वाला राजस्थान अब ट्रंप की यात्रा में भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान लंच और डिनर के लिए विशेष लग्जरी सोने-चांदी के कटलरी और टेबल वेयर का निर्माण किया गया है. बडी बात यह है कि अरुण ग्रुप ही वो ग्रुप है जिसने पूर्व में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान भी विशेष कटलरी सैट तैयार किया था, जिसके भी दुनियाभर में चर्चे हुए थे. और इस बार ट्रंप के भारत दौरे के लिए भी खास तौर पर गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड कटलरी सैट और टेबल वेयर दिल्ली में लंच और डिनर के लिए तैयार किए गए हैं. खास बात यह है कि अरुण ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की ट्रॉफियों के निर्माण सहित कई बेहतरीन कलाकृतियों और उत्पादों के जरिए सात समंदर पार तक ना केवल जयपुर का बल्कि पूरे देश का नाम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के लंच और डिनर के लिए तैयार की गई इस विशेष कटलरी और टेबल वेयर निर्माता अरुण पाबूवाल का कहना है कि इसके लिए उन्हें तीन सप्ताह पहले ऑर्डर मिला था, जिसके बाद उन्होने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया, पूरी टीम ने दिन रात इस तरह से मेहनत की है कि ट्रंप परिवार भी देश की इस नायाब कला को देख अभिभूत हो सकें और शाही खाने का लुत्फ उठा सकें.