झुंझुनूं। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बुधवार शाम को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने दोरासर स्थित शौर्य उद्यान का निरीक्षण करते हुए एसडीएम हवाई सिंह यादव को इसे एक सप्ताह में शुरु करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि उन्होने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी विद्यार्थियों की नियमित विजिट करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि नई पीढ़ी को देश के वीर सपूतों के बलिदान से अवगत करवाया जा सके। मीणा ने यहां साफ-सफाई एवं टूट-फूट ठीक करवाने और साईन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद उन्होंने बगड़ रोड़ स्थित सीवरेज ट्रीटमेट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ से प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए पाईपलाईन के जरिए किसानों को सिंचाई पानी देने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ ही उपचारित जल का औद्योगिक उपयोग लेने की भी बात कही। उन्होने यहां पंपिंग स्टेशन, डब्ल्यूएसएच समेत विभिन्न संयंत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान यहां पौधारोपण भी किया। वहीं नगर परिषद के अधिकारियों को बीड़ क्षेत्र मे मुख्य सड़क पर फैले कीचड़ को जेसीबी के जरिए तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए, ताकि आवागमन में परेशानी नहीं हो।
इसके बाद उन्होंने बीड़ क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने यहां पौधारोपण कार्य की तारीफ करते हुए यहां की वनस्पति एवं वन्य जीवों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने इस दौरान डीएफओ बी. एल. नेहरा को व्यू प्वाइंट विकसित करने के निर्देश दिए। कलक्टर मीणा ने इसके बाद खेतानाथ बावड़ी में हुए सफाई एवं बांध निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पीआरओ हिमांशु सिंह, नगर परिषद एक्सईएन वेद गोदारा, एईएन लोकेश दुल्लड़ आदि साथ रहे।