World Championship में ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना का चयन विवादों में, कोटा की बॉक्सर ने दी चुनौती


कोटा। ओलिंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर लवलीना का वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन विवादों में आ गया है। उनके सिलेक्ट होने पर कोटा की बॉक्सर ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि "ट्रायल करें, नहीं तो कोर्ट जाऊंगीं।" टोक्यो ओलिंपिक में भारत को लवलीना ने कांस्य पदक दिलाया था। इस्तांबुल में 4 से 19 दिसंबर के बीच सीनियर वर्ग की वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बॉक्सिंग के 70 किलोग्राम भार वर्ग के लिए लवलीना को चुना है। उधर 70 किलोग्राम भार वर्ग में यूथ बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन कोटा की रहने वालीं अरुंधती चौधरी भी खेलती रही हैं। उन्होंने लवलीना के चयन पर आपत्ति जताई और फेडरेशन के फैसले की खुलकर आलोचना करते हुए कहा कि बिना ट्रायल के ही लवलीना को चैंपियनशिप के लिए चुना जाना गलत है। अरुंधती ने कहा कि वो लवलीना को अभ्यास में हमेशा मात देती आई हैं। फेडरेशन को लवलीना में उनसे ज्यादा काबिलियत दिख रही है तो वह लवलीना का ट्रायल कराने से क्यों डर रहे हैं? ट्रायल के आधार पर दोनों में से जो भी बेस्ट नजर आए, उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए। बहरहाल लवलीना का चयन विवादों में है अब देखना होगा चयनकर्ता इसपर आगे क्या निर्णय लेते हैं।