मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की जमानत पर फैसला कल


नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की जमानत पर फैसला कोर्ट ने कल तक के लिए रिजर्व रखा है। जैकलीन फर्नांडिस की आज दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई थी। हालांकि एक लंबे डिस्कशन के बाद कोर्ट ने इस मामले में कहा कि अब फैसला कल सुनाएंगे। आज की सुनवाई में जैकलीन फर्नांडीज कोर्ट में पेश हुईं। रेगुलर बेल पर सुनवाई के दौरान जैकलीन की ओर से कहा गया कि मैं मामले की जांच में सहयोग कर रही हूं, लेकिन ईडी ने आरोप लगाया है कि मैं देश छोड़कर भागने वाली हूं, मुझे एलओसी जारी कर रोका गया। यह सारे आरोप निराधार हैं। मैंने खुद इस मामले में सरेंडर किया है। मुझे कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी लेकिन ईडी मुझे इस मामले में परेशान कर रही है। जैकलीन की ओर से कहा गया कि ये मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे जो गिफ्ट मिल रहे हैं, वो उसने अपराध से कमाए हैं। मुझे यह बिल्कुल नहीं पता था कि मैं जिससे फ़ोन पर बात कर रही थी, वह आदमी (सुकेश) मुझे लगातार बेवकूफ बना रहा है। जैकलीन के वकील ने कहा कि सेलिब्रिटी को लोग कितना गिफ्ट देते हैं। कोर्ट ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी आरोपी से पैसे लें। कोर्ट ने जैकलीन के वकील से कहा कि आप जिस तरह का केस बता रहे हैं, यह केस उतना आसान नहीं है। कोर्ट ने ईडी से सवाल किया कि अगर आपके पास जैकलीन के खिलाफ पर्याप्त सुबूत थे तो आपने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया? कोर्ट ने ईडी से सवाल किया कि आपने एलओसी जारी की तो आपने जैकलीन की गिरफ्तारी क्यों नहीं की? जबकि इस मामले के और आरोपी जेल में हैं। कोर्ट ने ईडी से कहा कि आप पिक एंड चूज की पॉलिसी क्यों अपना रहे हैं?