मुंबई। अभिनेता सलमान खान के 57वें जन्मदिन पर उनके घर के सामने जमा हुई भारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। सलमान खान के बाहर आने और उनका अभिवादन लेने के लिए सैकड़ों लोग उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर जमा थे। बढ़ती भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
शाम करीब छह बजे सलमान अपने घर की बालकनी में आए और बाहर खड़े लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते किया फिर सलाम। उन्होंने हाथ हिलाकर वहां खड़े अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। वहां खड़े कुछ प्रशंसक सलमान को देख इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने बैरीकेड तोड़ दिया। अभिनेता के प्रशंसक सुबह से ही उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जुटने लगे थे और शाम होते-होते वहां लोगों का अच्छा खासा हुजूम जुट गया। हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहने सलमान ने लोगों का अभिवादन किया और उनसे व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया। सलमान के साथ उनके पिता सलीम खान भी थे।