फिर आफत में ना'पाक पाकिस्तान, 10 श्रीलंकाई क्रिकेटरों का पाक जाने से इनकार


इस्लामाबाद/श्रीलंका. पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है, या यों कहें पूरी दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर है. पाकिस्तान की ना'पाक हरकतों का असर अब खेल पर भी साफ दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान में इसी महीने सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला के लिए श्रीलंका टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाना था लेकिन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने जाने से मना कर दिया है. उधर बार-बार आग्रह के बावजूद लगातार इनकार करने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों की हालत पतली है. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के दौरे पर जाने से मना कर दिया है. गौरतलब है कि मार्च 2009 में लाहौर में एक टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद कई देशों की टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है. हालांकि इस हमले में​ किसी खिलाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा था. श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर उनके परिजनों का भी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान ना जाने का दबाव है. इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जारी बयान के मुताबिक खिलाड़ियों को सुरक्षा के इंतज़ामों के बारे में बता दिया गया है, लेकिन पाकिस्तान के दौरे पर जाने या ना जाने का फ़ैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ दिया गया है. बोर्ड ने बताया कि इसके बाद 10 खिलाड़ियों ने नहीं जाने का फैसला किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मनाने में जुटा है लेकिन खिलाड़ी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. दौरा 25 सितंबर से है. कराची और लाहौर में हालांकि श्रीलंकाई टीम मेजबानी की सभी तैयारियां जारी हैं.