राजस्थान में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में अब म्यूकर माइकोसिस बीमारी के केस सामने आने से बढ़ी चिंता


जयपुर। राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) बीमारी के मामले सामने आने लगे हैं। राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने इस पर गहरी चिंता जताई है।

CM ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि यह बीमारी कोरोना से ठीक हुए डायबिटीज के रोगियों में अधिक हो रही है। इस बीमारी में पीड़ित की आंखो की रोशनी जाने के साथ जबड़े तक को निकालने की नौबत आ रही है। भारत सरकार को इसे गंभीरता से लेकर इसकी रोकथाम के लिए रिसर्च करवानी चाहिए। साथ ही इस बीमारी की रोकथाम एवं इलाज में काम आने वाली जरूरी दवाइयों एवं इंजेक्शन जैसे एम्फोटिसिरिन की व्यवस्था भी कर लेनी चाहिए जिससे इसकी कमी ना हो।

उधर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोविड संक्रमण से उबर चुके मरीजों को ब्लैक फंगस के इंफेक्शन को मामले बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि देशभर में अभी करीब ऐसे 2 हजार केस सामने आए है जहां ब्लैक फंगस के कारण मरीजों को नाक, आंख आदि में इंफेक्शन हुआ है और मौत भी हो रही है। इसको लेकर प्रदेश सरकार सतर्क है और ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए जिस इंजेक्शन की आवश्यकता है उसकी खरीद के लिए आरएमएससीएल को निर्देश ​दे दिए गए है। उन्होंने कहा ​कि इस इंफेक्शन में मरीज को करीब 60 इंजेक्शन की जरुरत होती है इसलिए इन इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से सतर्क है।