दुल्‍हन कोरोना पॉजिटिव, कोविड केयर सेंटर में सजा मंडप, PPE किट पहन लिए सात फेरे


बारां. शादी वह समय होता है जब दूल्हा और दुल्हन दोनों चाहते हैं कि उनकी खूबसूरती के चार चांद को हर कोई देखें. और उनके जीवन के इन नायाब क्षणों को कैमरे में कैद किया जाए. लेकिन कोरोना संकटकाल ने हर जगह अपनी मार से लोगों के ख्वाहिशों को चोट पहुंचाया है.

ऐसा ही एक नजारा बारां में देखने को मिला. जहां शादी से कुछ घंटे पहले दुल्‍हन की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. और मजबूरी में कोविड केअर सेंटर में ही मंडप सजाना पड़ा, सात फेरे और वरमाला कार्यक्रम भी PPE किट में ही हुए. केलवाड़ा कोविड केयर सेंटर (Kelwara Covid Centre) में ही प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विवाह की सभी रस्‍में निभाई गईं. इस दौरान दूल्हा दुल्हन के अलावा उनके माता-पिता और पंडित जी भी पीपीई किट पहने रहे.

बता दें कि प्रशासनिक अधिकारियों ने दूल्हा-दुल्हन के परिवार की मांग पर कलेक्टर से मंजूरी मिलने के बाद कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक एसडीएम राहुल मल्होत्रा की अगुवाई में एक कमेटी बनाई. और फिर कोविड केयर सेंटर के परिसर में शादी कराने की तैयारी की गई. जिसके बाद पूरे सुरक्षा उपायों के बीच यह शादी सम्पन्न हुई.