भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 1 लाख के पार, अमेरिका-ब्राजील के बाद भारत में सबसे ज्यादा मौतें


नई दिल्ली. अमेरिका के बाद दुनिया में कोरोना का सबसे बडा कहर भारत पर बरपा है. भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में जहां भारत अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बडा देश है वहीं कोरोना से हुई मौतों के मामले में भारत तीसरे नम्बर पर है. दुनिया में अमेरिका और ब्राजिल के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई है.

भारत में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर काफी प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भारत में शुक्रवार को इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया. worldometers वेबसाइट के मुताबिक, विश्व में कोरोना से अब तक कुल 1,029,719 लोगों की मौत चुकी है, जिनमें से अमेरिका में सबसे ज्यादा 212,912 मौत हुई है जबकि भारत में यह आंकड़ा 100,323 है.