जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने अपने कोविड-19 वैक्सीन के मानव परीक्षण को रोका, यह रही वजह


कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर आई है. जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने अपने कोविड-19 वैक्सीन के मानव परीक्षण को फिलहाल रोक दिया है. कंपनी का कहना है कि एक वॉलेंटियर में अस्पष्ट बीमारी के कारण परीक्षण को रोकना पड़ा है. कंपनी ने कहा है कि टेस्ट में शामिल हर शख्स की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है लिहाजा कुछ दिन के लिए ट्रायल रोका जा रहा है. इस बीच एक्सपर्ट्स वॉलेंटियर की बीमारी को समझने की कोशिश कर रहे हैं. और कंपनी के क्लीनिकल और सुरक्षा से जुड़े डॉक्टर के अलावा स्वतंत्र डेटा मॉनिटरिंग बोर्ड मूल्यांकन कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है की सब कुछ जल्दी ठीक होगा और फिर से इस परीक्षण को शुरू किया जाएगा.