आईपीएस द्वारा आसाराम पर लिखी किताब की रिलीज पर पटियाला कोर्ट ने लगाई रोक


नई दिल्ली. देश के चर्चित केस संत आसाराम की गिरफ़्तारी प्रकरण के खुलासे पर लिखी किताब के रिलीज पर पटियाला हाउस कोर्ट ने रोक लगा दी है. 30 सितंबर तक यह रोक लगाई गई है. राजस्थान कैडर के IPS अजयपाल लाम्बा ने यह किताब लिखी है. 'गनिंग फ़ॉर द गॉडमैन' बुक 5 सितम्बर को रिलीज होनी थी. बताया जा रहा है कि अजयपाल ने बुक में कई ऐसे बड़े खुलासे किए हैं जो सरकारी मशीनरी और लोगों को चौंका सकते हैं. वर्तमान में राजधानी जयपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत आईपीएस अजयपाल लांबा ने आसाराम की गिरफ्तारी से लेकर चार्जशीट पेश करने तक की पूरी जांच के बारे में एक किताब लिखी है. आईपीएस लांबा ने कई चौंकाने वाले खुलासे अपनी इस किताब में किए हैं. किताब में खुलासा किया गया है कि किस तरीके से इस केस की एक जांच अधिकारी चंचल मिश्रा की हत्या की सुपारी आसाराम ने दी थी और आरडीएक्स से मिश्रा को उड़ाने की साजिश रची थी. किताब में यह भी खुलासा किया गया है किस तरीके से आसाराम ने पुलिस अफसरों को खरीदने की कोशिश की थी. किस तरीके से आसाराम के समर्थक पुलिस अधिकारियों को धमका रहे थे. पुलिस अधिकारियों के परिवारों को किस-किस तरह की धमकियां दी जा रही थी.  इस पुस्तक में यह भी खुलासा किया गया कि वो कौनसी वजह थी जिसके कारण आसाराम ने दुष्कर्म का गुनाह कबूल किया था.उल्लेखनीय है कि आसाराम का यह केस देशभर में काफी चर्चित रहा था. इस केस को लेकर आसाराम ने अपनी पैरवी के लिये देश के नामचीन वकीलों को खड़ा किया था. आसाराम ने इस केस बरी होने के लिये साम-दाम-दंड और भेद सभी तरह के पासे खेले. लेकिन राजस्थान पुलिस की सख्त घेराबंदी और मजबूत साक्ष्यों के सामने उसकी कोई चाल सफल नहीं हो पाई.