भारत में कोरोना हुआ बेकाबू, तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा रोगी मिले


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से बेकाबू हो चली है. और केस बढ़ने की रफ्तार बेकाबू भी इस कदर हो रही कि रोज एक नया रिकॉर्ड बना रही है. देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. राज्यों द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह भारत में कोरोना वायरस के 1.03 लाख नए मामले सामने आए हैं. देश में इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को सबसे अधिक मामले सामने आए थे, तब एक दिन में 97,894 केस दर्ज किए गए थे. यानी स्थिति अब पहले से भी ज्यादा भयावह है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हुई. 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है. देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. अकेले महाराष्ट्र (Coronavirus In Maharashtra) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा मामले आए और 222 लोगों की मौत हुई. यहां अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है. इसके अलावा देश के कई और राज्य में हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. केंद्र सरकार लगातार महाराष्ट्र सरकार के साथ अन्य राज्यों से भी संपर्क बनाए हुए है.