भारत में कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' और 'कोविशील्ड' के आपात इस्तेमाल को मिली मंजूरी


जयपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ने के लिए लंबे समय से कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) का इंतजार खत्म होने की शुरुआत हो गई है. कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश करने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति ने दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की सिफारिश की थी. जिसके बाद भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' को आपात इस्तेमाल के लिए अंतिम मंजूरी ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (DCGI) से मिल गई है. डीसीजीआई ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी. उधर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि यह कदम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहद ही अहम साबित होगा. पीएम मोदी ने वैक्सीन बनाने में जुटे सभी वैज्ञानिकों को धन्यवाद भी कहा है. पीएम मोदी ने लगातार तीन ट्वीट कर देश के कोविड मुक्त होने की उम्मीद जताई है.