देश के इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा खतरा, जहां हैं देश के कोरोना वायरस के 73% सक्रिय मामले


नई दिल्ली. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल ऐसे राज्य हैं जहां देश के कोरोना वायरस के 73% सक्रिय मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों का सचेत और जागरूक रहना बेहद जरूरी है. फिजिकल डिस्टेंसिंग की पालना करना बेहद अनिवार्य है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि 'हमारी अब एक दिन में 13 लाख से ज़्यादा लोगों को टेस्ट करने की क्षमता है और हम देश में अब तक 25 करोड़ से ज़्यादा लोगों का टेस्ट कर चुके हैं.'

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने बताया कि 'हमारी मृत्यु दर लगातार कम हो रही है और अभी मृत्यु दर 1.28% है. 89 लाख से ज़्यादा हेल्थकेयर वर्कर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ मिली है और 54 लाख से ज़्यादा हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीन की दूसरी डोज़ मिली है.'

बता दें कि भारत में 9 अप्रैल की सुबह पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,31,968 नए मामले सामने आए, वहीं 780 लोगों की मौत हुई है. अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,30,60,542 हो गई है, वहीं कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हुई है. देश में कुल सक्रिय मामले 9,79,608 हैं और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है.