भारत सहित दुनियाभर में कोरोना के ताजा हाल क्या है? यह 10 बडे फैक्ट बताएंगे असली स्थिति


नई दिल्ली. दुनियाभर में कारोना संक्रमण के केस लगातार बढ रहे हैं. हालात काबू में आत नहीं दिखाई दे रहे हैं. इस बीच यदि हम ताजा आंकड़ों की बात करें तो दुनिया में अमेरिका, भारत और ब्राजील ऐसे देश हैं जहां इस वक्त सबसे ज्यादा हाहाकार मचा है.

भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है. दुनिया के 54% मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में सामने आए हैं. कोरोना से दुनिया के 44% लोगों की मौत इन्हीं तीन देशों में हुई है. वहीं 54% मरीज भी इन देशों में ठीक भी हुए हैं.

 

10 बड़े फैक्ट:


1- दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 80 लाख 52, 222 केस सामने आए हैं. 9 लाख 8 हजार 475 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.


2 करोड 12 लाख 404 लोग अब तक संक्रमण से रिकवर यानी ठीक हो चुके हैं. 2- कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस 65 लाख 49,771 इस वक्त अमेरिका में हैं. दूसरे नम्बर पर भारत में 44 लाख 70,166 , तीसरे नम्बर पर ब्राजिल में 41 लाख 99,332 संक्रमण के केस सामने आए हैं.


3- कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के मामलों की रफ्तार के लिहाज से इस वक्त भारत दुनिया में नम्बर वन पर है.


4- कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो 1 लाख 95, 245 सबसे ज्यादा मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में नम्बर वन पर है. 1 लाख 28,653 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे नम्बर पर और 75 हजार 119 मौतों के साथ भारत दुनिया में तीसरे नम्बर पर है.


5- कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए लोगों के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज अमेरिका में रिकवर हुए. यहां 38 लाख 46,659 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए. दूसरे नम्बर पर भारत है जहां 34 लाख 71,783 मरीज ठीक हुए जबकि तीसरे नम्बर पर ब्राजील में 34 लाख 53,336 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए.


6- इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल 70 लाख 23, 343 एक्टिव केस हैं यानी यह लोग अभी भी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस के साथ अमेरिका नम्बर वन पर है. यहां कुल एक्टिव केस 25 लाख 07,867 हैं, जबकि 9 लाख 23,264 एक्टिव केस के साथ भारत दूसरे नम्बर पर और 6 लाख 17, 343 एक्टिव केस के साथ ब्राजील तीसरे नम्बर पर है.


7- इस वक्त दुनिया में 60,551 सीरियस क्रिटिकल केस हैं यानी यह गंभीर स्थिति में हैं. इनमें सबसे ज्यादा 14,578 अमेरिका में हैं, वहीं दूसरे नम्बर पर 8,944 केस भारत में और तीसरे नम्बर पर 8,318 ब्राजील में हैं.


8- प्रति दस लाख लोगों पर यदि कोरोना संक्रमित लोगों की बात करें तो कतर में सबसे ज्यादा 43,039 मरीज प्रति दस लाख लोगों पर सामने आए हैं. 33,553 केस के साथ बेहरीन दूसरे नम्बर पर है.


9- यदि कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो प्रति दस लाख लोगों पर सबसे ज्यादा मौतें सेन फ्रांसिस्को में हुई, यहां 1,237 लोगों की प्रति दस लाख लोगों पर कोरोना से मौत हुई. दूसरे नम्बर पर पेरु और तीसरे नम्बर पर बेल्जियम है.


10- दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के टेस्ट के मामले में चीन सबसे आगे है. यहां अब तक करीब 16 करोड़ लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. दूसरे नम्बर पर अमेरिका है जहां 8 करोड़ 92 लाख 86,214 टेस्ट किए गए. तीसरे नम्बर पर भारत है जहां 5 करोड़ 29 लाख 34,433 टेस्ट अब तक किए गए.


(Source: Worldometers/ 10 सितम्बर 2020 तक का अपडेट)