केसी वेणुगोपाल बोले, ' गहलोत और पायलट दोनों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया, दोनों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई'


नई दिल्ली। राजस्थान की सियासत में एक-दूसरे के धुर विरोधी बन बैठे अशोक गहलोत और सचिन पायलट में लगता है अब हालात सामान्य होने की ओर हैं। सवाल यह भी है कि अब हालात सामान्य हो या नहीं हो पर जो सूत्रों के हवाले से खबर मिली है उसके मुताबिक राहुल गांधी के सामने दोनों ही नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई है। पार्टी आलाकमान के साथ करीब चार घंटे की लंबी चर्चा के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपने बयान में कहा कि 'अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। निश्चित रूप से हम राजस्थान में चुनाव जीतेंगे। यह भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई होगी।'

बता दें कि इससे पहले पार्टी अध्यक्ष खरगे के निवास पर राहुल गांधी की मौजूदगी में सचिन पायलट और गहलोत की भी मीटिंग हुई। अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा राहुल गांधी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने खरगे से उनके आवास पर शाम करीब छह बजे मुलाकात की। कुछ मिनट बाद राहुल गांधी भी बैठक में शामिल हुए। दोनों नेताओं ने गहलोत के साथ करीब आधे घंटे तक विचार-विमर्श किया गया।