इस हफ़्ते कोरोना केस 50 लाख के पार हो जाएंगे, अपनी जान खुद बचाइए, PM मोर के साथ व्यस्त हैं!


नई दिल्ली. 'कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे. अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया. मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं.' यह ट्वीट सोमवार को राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए किया.

भारत में संसद के मानसून सत्र से पहले सियासी वार तेज होते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भले ही विदेश में मां सोनिया गांधी के साथ इलाज के लिए मौजूद हों लेकिन प्रधानमंत्री पर कोरोना संकट के मामले में तीखे वार करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में मानसून सत्र शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी पर हमला कर साफ कर दिया कि सत्र के दौरान वह आक्रामक रुख अख्तियार करने वाले हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. इसी कड़ी में यह ट्वीट किया गया.