इस कांग्रेस विधायक ने PM मोदी से की मांग- 500 और 2000 के नोट से गांधीजी की फोटो हटाएं, यह बताया कारण


नई दिल्ली/जयपुर। कांग्रेस के सांगोद से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने 500 और 2000 के नोट से गांधीजी की फोटो को हटाने की मांग की है। प्रधानमंत्री से इस मामले में मांग करते हुए कहा कि 500 और 2000 के नोटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो को हटाया जाए क्योंकि इन नोटों का इस्तेमाल भष्ट्राचार और रिश्वतखोरी के लिए किया जाता है, जो महात्मा गांधी जी का अपमान है। बड़ी बात यह है कि राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है और राज्य में अपनी ही पार्टी की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर कर रहे हैं। विधायक ने बताया कि जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2020 तक भ्रष्टाचार के 616 मामले दर्ज किए गए हैं यानी औसतन हर दिन दो भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए। इस बीच इसे चिंतनीय आंकड़ा बताते हुए उन्होंने पीएम मोदी को खत लिखकर बड़े मूल्य के इन नोटों से महात्मा गांधी की फोटो हटाने की अपील की है। भरत सिंह ने कहा है कि गांधी जी की फोटो 5, 10, 20, 50, 100 और 200 के नोटों में होनी चाहिए। उनके मुताबिक इन नोटों का अधिक प्रयोग गरीब करते हैं और गांधी जी ने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए काम किया है। पीएम मोदी को अपने खत में उन्होंने लिखा कि मेरी सलाह है कि गांधी की फोटो का इस्तेमाल 500 और 2000 रुपए के नोटों में ना हो। बहरहाल विधायक की समिति मांग पूरे राजस्थान की राजनीति में चर्चा है कुछ लोग इसे सच में अच्छी मांग बता रहे तो कुछ इसमें विधायक को आड़े हाथों भी ले रहे हैं।