राजस्थान में रविवार शाम 7 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, जानें क्या हो सकता है?


जयपुर। राजस्थान में लगातार बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच में एक और बड़ा अपडेट है। राजस्थान के मुख्यमंत्री के निवास पर रविवार शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि राजस्थान के सीएम के नाम को लेकर इस विधायक दल की बैठक में कुछ बड़ा हो सकता है। रविवार शाम 7 बजे सीएम आवास पर होने वाली इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद रहेंगे। बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होने और साथ ही राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के नाम को लेकर भी चर्चा होगी।

सूत्रों का यह भी मानना है कि नए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। नामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। सीएम गहलोत, बैठक को लेकर दो तरह के मत आ रहे सामने, पहला सभी विधायकों से राय ली जाएगी, विधायकों के बहुमत के आधार पर सीएम का फैसला होगा। दूसरा मत ये कि सीधा कांग्रेस आलाकमान का फैसला सुनाया जाएगा। या फिर एक लाइन का प्रस्ताव पास कर अंतिम निर्णय सोनिया गांधी पर छोड़ दिया जाएगा।