कोरोना से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन


नई दिल्ली. कांग्रेस के संकट मोचक कहे जाने वाले सोनिया गांधी के अति करीबी व कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अहमद पटेल का 71 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। अहमद पटेल एक महीने पूर्व कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उनका इलाज मेदांता अस्‍पताल में चल रहा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्‍हें नहीं बचाया जा सका। बता दें कि अहमद पटेल ने 1 अक्‍टूबर को खुद ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।

अहमद पटेल के निधन से ना केवल पूरी कांग्रेस में बल्कि पूरे देशभर की राजनीति में शोक की लहर देखने को मिल रही है.

 

पटेल के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दुख जताते हुए कहा 'मैंने एक अपरिवर्तनीय कॉमरेड, एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो दिया है.अहमद पटेल के रूप में मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है.'