भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की गुगली में फंसा गूगल, समझाने के बाद भी नहीं माना तो ठोका 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना


नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल के लगता है भारत में अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। और ऐसा हो भी क्यों नहीं जब व्यापार चलाने के लिए नियमों की पालना नहीं की जा रही हो। ऐसे में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक बार फिर से गूगल पर भारी जुर्माना ठोका है।

इस बार गूगल पर 113.04 मिलियन डॉलर यानी करीब 936.44 करोड़ रुपये का फाइन लगाया है। जुर्माना मार्केट में अपने वर्चस्व का गलत इस्तेमाल करने और इसके जरिए पेमेंट ऐप और इन ऐप पेमेंट सिस्टम को नाजायज ढंग से बढ़ावा देने के आरोप में लगाया गया है। कमीशन ने गूगल से अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी में सुधार करने को भी निर्देशित किया है। गौर रने वाली बात यह है कि इससे पहले सीसीआई ने पिछले गुरुवार भी गूगल पर भारी जुर्माना लगाया था।

गूगल पर एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार जुर्माना लगाने का एलान करते हुए उसे यह चेतावनी भी दी गई है कि वो अपने बिजनेस में गलत तौर तरीके अपनाने से दूर रहे। कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने गूगल को तय समय सीमा के भीतर अपने कामकाज में सुधार करने का निर्देश भी दिया है।