राजस्थान वाणिज्यिक कर विभाग के न्यू आतिश मार्केट में 'एमनेस्टी स्कीम जनसम्पर्क पखवाड़े' को मिला जबरदस्त रेस्पोंस, 222 करोड़ की डिमांड का मौके पर ही निस्तारण


जयपुर. राजस्थान वाणिज्यिक कर विभाग के 'एमनेस्टी स्कीम-2021 जनसम्पर्क पखवाड़े' के प्रति व्यापारियों में जबरदस्त रेस्पोंस देखने को मिला. न्यू आतिश मार्केट, जयपुर में आयोजित कैम्प के दौरान 222 करोड़ की डिमांड का मौके पर ही निस्तारण किया गया. साथ ही निस्तारण के बाद हाथों हाथ आदेशों की प्रति भी सौंपी गई.

कैम्प के दौरान 26 करोड़ रुपये की मौके पर कुल 32 विल्लिगनेस लगवाई गई. बकाया मांग से मुक्ति के लिए आयोजित इस शिविर में व्यापारियों में भी खासा उत्साह नजर आया. विभाग के अधिकारियों की मेहनत और सरकार की ओर से की गई इस पहल के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले.

वाणिज्यिक कर विभाग के एडिश्नल कमिश्नर राकेश राजोरिया, संयुक्त आयुक्त दिनेश चन्द्र राखेचा, संयुक्त आयुक्त पीआर मीणा, सहायक आयुक्त अनिल कुमार मेघवाल, लक्ष्मीनारायण जाट, राज्य कर अधिकारी महेश खींची, हितेन्द्र वैष्णव ने मौके व्यापारियों की शंकाओं का समाधान किया और कैम्प में सेवाएं दी.