CM गहलोत ने PM को लिखा पत्र, कहा- तीसरी लहर की आशंका, हम प्रतिदिन लगा सकते हैं 15 लाख वैक्सीन, लेकिन मिल रही है 3 से 4 लाख ही


जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जरूरत के मुताबिक कोविड वैक्सीन उपलब्ध ना होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में गहलोत ने लिखा कि 'COVID उपयुक्त व्यवहार के अलावा, इस खतरे का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र तरीका है. राजस्थान टीकाकरण अभियान के संबंध में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है. अब तक 2.36 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. जुलाई, 2021 के अंत तक 70 लाख से अधिक लोगों को उनकी दूसरी खुराक दी जानी है. समयबद्ध त्वरित टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए हमने प्रति दिन 15 लाख से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण करने की क्षमता बनाई है. वर्तमान में हमारा दैनिक टीकाकरण केंद्र सरकार से प्राप्त आपूर्ति की सीमा तक सीमित है. 18 साल से अधिक समय से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से प्राप्त टीके की खुराक का दैनिक औसत केवल 3 से 4 लाख रहा है. जबकि इसे बढाने की ​आवश्यकता है. '

गहलोत ने यह भी लिखा है कि 'COVID की तीसरी लहर को रोकने के लिए जल्द से जल्द 100% टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है. इसलिए मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और संबंधितों को राज्य के लिए टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देने का आग्रह करता हूं.'