सचिन पायलट को हाईकमान CM नहीं बना सकता, जिसके पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने विद्रोह किया, पार्टी को धोखा दिया, गद्दारी की: CM गहलोत


Ashok Gehlot statement On Sachin Pilot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर एक ऐसा सियासी बयान दिया है जिससे प्रदेश की सियासत गर्म हो गयी है। उन्होंने फिर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की आलोचना करते हुए उन्हें फिर गद्दार करार दिया है। CM गहलोत ने कहा कि एक गद्दार मुख्यमंत्री नहीं हो सकता है। हाईकमान सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता है। एक आदमी जिसके पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने विद्रोह किया, उसने पार्टी को धोखा दिया, उसने गद्दारी की है।'"

एक टीवी चैनल को अशोक गहलोत ने कहा कि 2020 के राजनीतिक संकट जैसा देश के इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि एक पार्टी अध्यक्ष ने ही अपनी सरकार को गिराने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी की तरफ से पैसा दिया गया था. बीजेपी के दिल्ली दफ्तर से 10 करोड़ रुपये आए थे, मेरे पास सबूत है। हालांकि इन पैसों में से किसे कितना दिया गया ये मुझे नहीं पता।