उदयपुर की घटना कोई मामूली घटना नहीं है, जिस रूप में की गई है, कल्पना के बाहर है कि ऐसा भी कोई कर सकता है: CM गहलोत


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के घटनाक्रम पर दुख जाताया है और इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए हैं। CM गहलोत ने कहा कि बहुत दुःखद घटना है और जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। बहुत चिंता वाली बात है कि इस प्रकार से मर्डर करना किसी का ये बहुत ही दुःखद भी है, शर्मनाक भी है। मैं समझता हूं कि माहौल ठीक करने की आवश्यकता भी है। पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है, मैं बार-बार बोलता हूं मोदी जी को और अमित शाह जी को कि आप क्यों नहीं पूरे देश को एड्रेस करें कि जो हालात बन गए हैं कुछ कारणों से, गलियों में, मोहल्लों में लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं। कस्बों में जहां जिसकी आबादी कम संख्या में है, चाहे वो हिंदू है, मुस्लिम है, कोई भी है वो ज्यादा चिंतित है। इतना आपस में डिस्टेंस हो गया है, तनाव हो गया है, इसको समझने की आवश्यकता है, अगर हम लोग कोई बात बोलते हैं, अपील करते हैं, फर्क पड़ता है, प्रधानमंत्री बोलते हैं तब ज्यादा फर्क पड़ता है।

गहलोत ने कहा, मेरा मानना है कि पीएम को ऐसे समय में आकर पूरे देश को संबोधित करना चाहिए, अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रेम-भाईचारे से रहो सब आपस के अंदर, ये कहने में क्या हर्ज है? ये घटना उदयपुर की कोई मामूली घटना नहीं है, जिस रूप में की गई है, वो कल्पना के बाहर है, कल्पना के बाहर है कि ऐसा भी कोई कर सकता है क्या व्यक्ति? जितनी निंदा करें उतनी कम है। मैंने सबसे अपील की है अभी मैंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जी से बात भी की है, हमारी आपस में बातचीत भी हुई है, वो सीएमओ के संपर्क में भी हैं, हम चाहते हैं कि सब मिलकर ऐसे वक्त में तनाव पैदा नहीं हो, सब मिलकर वापस शांति से रहें और दोषी जो हैं, उसको बख्शा नहीं जाएगा, उसके लिए पूरी पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है अरेस्ट करने के लिए और कोई कमी नहीं रखेंगे इसके अंदर, मुझे मालूम है कि जिस रूप में ये हत्या हुई है, उसमें लोगों के दिल में कितना भयंकर आक्रोश हुआ होगा मैं कल्पना कर सकता हूं, सोच सकता हूं, मुझे इस बात का अहसास है, उसी रूप में हम लोग कार्रवाई करेंगे।