इलेक्टोरल बॉण्ड भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े घपलों में एक: CM गहलोत


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर बड़ा निशाना साधा है।

 उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉण्ड भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े घपलों में एक है। इलेक्टोरल बॉन्ड ने पूरी चुनाव व्यवस्था को सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में कर दिया है। भाजपा उद्योगपतियों पर एक तरफा दबाव बनाती है जिसके कारण इलेक्टोरल बॉण्ड से अधिकांश चन्दा भाजपा को मिलता है। इन बॉन्ड्स में चन्दा देने वाले की जानकारी भी पता नहीं लगती इसलिए ये बॉन्ड कालेधन को चुनावों में इस्तेमाल लेने का एक तरीका बन रहे हैं।

 

CM गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इलेक्टोरल बॉन्ड के संबंध में दायर याचिकाओं पर शीघ्र फैसला देकर इन पर रोक लगानी चाहिए जिससे सभी पार्टियों को एक लेवल प्लेइंग फील्ड मिल सके। गहलोत ने इंडियन एक्सप्रेस में इस विषय पर छपे संपादकीय का भी हवाला दिया।