उदयपुर हत्याकांड: CM गहलोत बोले- जब तक कि इसका कोई अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर लिंक नहीं हो, तब तक ऐसी घटना होती ही नहीं, उसी रूप में इसकी जांच-पड़ताल शुरू की गई है


उदयपुर हत्याकांड पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि ऐसी घटना किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े लिंक के बिना नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि 'घटना बहुत बड़ी है, जघन्य है, बहुत जघन्य घटना है, मैंने कल भी कहा कि जितनी निंदा करें उतनी कम है और हमने इसीलिए एसआईटी गठित की है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है कल रात से ही, रात को ही गठन कर दिया उसका और अभी जयपुर पहुंचते ही हम लोग लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी मीटिंग कर रहे हैं और ये जो खबरें आ रही हैं, जिसने मारा है, उनके क्या प्लान थे, क्या षड्यंत्र था, किससे लिंक है, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कोई ऐसी एजेंसी है क्या जिससे लिंक है, वो तमाम बातों का खुलासा होगा। तो इसको हम उस गंभीरता से ले रहे हैं कि घटना कोई मामूली नहीं है और ऐसे हो नहीं सकती, जब तक कि इसका कोई अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर कुछ जो ऐसे रेडिकल एलिमेंट हैं, उससे लिंक नहीं हो, तब तक ऐसी घटना होती ही नहीं है, ये अनुभव कहता है, उसी रूप में इसकी जांच-पड़ताल शुरू की गई है। जयपुर में मीटिंग करेंगे बाद में जो आउटकम आएगा, जो फीडबैक आएगा, वो मैं बताऊंगा मीडिया को।'