वैक्सीन निर्माता कंपनियों की बयानबाज़ी से वैक्सीनेशन के लिए हेल्थवर्कर्स कम संख्या में आगे आए हैं: अशोक गहलोत


जयपुर. भारत में कोरोना की जंग के खिलाफ वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन बड़ी बात यह है कि स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम पंक्ति में खड़े चिकित्सक ही वैक्सीनेशन को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. इस पूरे मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों को जिम्मेदार ठहराया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 'वैक्सीनेशन के लिए हेल्थवर्कर्स कम संख्या में आगे आए हैं. दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों के बीच व्यवसायिक कारणों से हुई बयानबाजी भी इसका कारण है.'

साथ ही गहलोत ने कहा कि 'कल भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं. ये गाइडलाइंस पहले ही जारी की जाती तो लोगों का वैक्सीन पर भरोसा बढ़ता.'

इसके साथ ही CM गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि 'मेरी हेल्थ वर्कर्स से अपील है कि वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं.'

बता दें कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin)और ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड (Covishield) की वैक्सीन भारत में दी जा रही है. दोनों ही कंपनियों ने एक दूसरे की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे और खुद की वैक्सीन को अच्छा बताने को लेकर बयानबाज़ी में उलझे थे.