मोदी पहले PM होंगे जो मुख्यमंत्री के पत्रों का जवाब नहीं देते, आज की 'महंगाई हटाओ रैली' मोदी सरकार के पतन के रूप में जानी जाएगी: CM गहलोत


जयपुर। CM अशोक गहलोत ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि 'आजादी के बाद राष्ट्रीय रैली दिल्ली के बाद पहली बार जयपुर में आयोजित हो रही है। जब से मोदी सरकार आई है, 7 साल का कुशासन आपके सामने है। ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का बेजा इस्तेमाल होने पर भी गहलोत ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। गहलोत ने कहा कि हालात बड़े गंभीर हैं। सब चीजों के दाम बढ़ गए।'

गहलोत से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। महंगाई कम करनी ही पड़ेगी। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने तंज कसते हुए कहा कि 'मोदी जी खुद का अकाउंट नहीं बचा सकते, देशवासियों को क्या बचाएंगे?'

प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस प्रदेश उत्तर प्रदेश में मैं काम करती हूं, वहां पर बीजेपी सरकार करोड़ों रुपए सिर्फ विज्ञापनों पर खर्च करती है। आम आदमी की परवाह नहीं है मोदी पर्यटन में व्यस्त, किसानों के पास नहीं गए. ये झूठ, लालच और लूट वाली सरकार है।

 प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार की रीति-नीति पर जमकर हमला बोला। उन्हाेंने कहा कि यह सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों की सरकार है। महंगाई के खिलाफ रैली में प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार और भाजपा की रीति-नीति पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता के लिए काम नहीं कर रही है। यह सिर्फ गिने, चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। केंद्र की सरकार झूठ, लालच और लूट वाली सरकार है। गोवा में एक उद्योगपति के कोयल को इधर से उधर ले जाने के लिए लोगों की मर्जी के खिलाफ सड़क बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी पर्यटन में व्यस्त है। उन्होंने दुनिया घूम ली, लेकिन दिल्ली में किसानों से बातचीत करने नहीं जा पाए। भाजपा कहती है कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ। मैं चुनौती देती हूं कि एक कोई संस्थान ऐसा बता दे, जो शिक्षा के लिए भाजपा ने इन सात सालों में बनाया है।