बॉलर्स पर आपदा बनकर टूटे क्रिस गेल, क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा कत्लेआम, 12 गेंदों पर ठोके 50 रन


क्रिकेट के यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में 22 गेंद में नाबाद 84 रन उड़ा दिए. क्रिस गेल ने बॉलर्स पर इस कदर कहर बरपाया कि कोई भी बोलर सामने आने से डरता रहा और जो सामने आया उसको क्रिस गेल ने जमकर धोया. क्रिकेट इतिहास की मानो सबसे बड़ी आपदा बॉलर्स पर आई हो. क्रिस गेल ने अपनी पारी में छह चौके और नौ छक्के लगाए. बोले तो 15 गेंद में ही 78 रन ठोक दिए. उनकी इस खतरनाक पारी का असर यह हुआ कि टीम अबू धाबी ने मराठा अरेबियंस की ओर से मिले 98 रन के लक्ष्य को महज साढ़े पांच ओवर में ही पा लिया. जीत का चक्का भी क्रिस गेल ने ही लगाया. अभी तक अबू धाबी टी-10 लीग में गेल का बल्ला शांत था लेकिन इस मैच में क्या खाकर आए थे हर कोई यही चर्चा कर रहा है. मराठा अरेबियंस ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया था. बता दें कि गेल ने अबु धाबी टी-10 लीग में महज 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोकी. उन्होंने पहली दो गेंदें मिस कीं, लेकिन उसके बाद अगली 10 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के ठोके. यह दूसरा मौका था जब गेल ने क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में 12 गेंदों में फिफ्टी लगाई है.