चुनाव के बाद राजद के साथ मिलकर नीतीश बने रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री: ​चिराग पासवान


पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया है कि 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से नाराज जमुई से सांसद पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नतीश कुमार की सरकार बनाने की पहली पसंद राजद नीत महागठबंधन के साथ है. 10 नवंबर को चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश की जनता यह देख लेगी कि उनके इस दावे में कितना दम है. उन्होंने कहा कि राजद के साथ मिलकर कुमार मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे. साथ ही  कहा कि वैसे भी श्री कुमार 2024 की तैयारी में जुट गए हैं.

लोजपा अध्यक्ष ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कुर्सी मोह के कारण नीति और सिद्धांतों को ताक पर रख दिया है. मुख्यमंत्री श्री कुमार और भाजपा के बीच आंतरिक विवाद है और इसे लेकर प्रदेश में अविश्वास का माहौल है. नीतीश कुमार जिसका विरोध करते हैं उनके साथ मिलकर सरकार बना लेते हैं. इसका उदाहरण बिहार विधानसभा का 2015 का चुनाव है.