राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजन दस्तावेज-2030 किया जारी


जयपुर। राजस्थान को देश का अव्वल राज्य बनाने एवं विकास की गति को 10 गुना करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विजन दस्तावेज-2030 जारी किया है। विजन दस्तावेज-2030 का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को एचसीएम रीपा, ओटीएस के मेहता सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में युवाओं, विषय विशेषज्ञों सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिये ना केवल युवाओं से संवाद किया बल्कि उनके बहुमूल्य एवं रचनात्मक सुझावों के लिए उनकी सराहना भी की।

इस विजन दस्तावेज को तैयार करने के लिए राजस्थान मिशन-2030 के तहत आम नागरिकों, विषय विशेषज्ञों, सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों, खिलाड़ियों, कलाकारों, युवाओ, किसानों एवं व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्ग एवं तबके से सुझाव आमंत्रित किये गए थे।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री दिनेश शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) अलका विश्नोई सहित अन्य विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।