राजस्थान रोड़वेज में तेजी से घूम रहा था भ्रष्टाचार का पहिया, 7 हजार की रिश्वत लेते मुख्य प्रबंधक को एसीबी ने किया गिरफ्तार


जयपुर. राजस्थान एसीबी का भ्रष्टाचारियों के खिलाफ महासंग्राम जारी है. इस बार जयपुर में एसीबी डीजी बीएल सोनी के निर्देशन में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्य प्रबंधक शिव कुमार शर्मा को सात हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. परिचालकों की सुविधानुसार ड्यूटी लगाने की एवज में यह रिश्वत ली गई थी और यह खेल लम्बे समय से चल रहा था. 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि परिचालकों की सुविधानुसार ड्यूटी लगाने की एवज में शिव कुमार शर्मा  मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर आगार द्वारा 2 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 14 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।  जिस पर एसीबी जयपुर द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए जयपुर झोटवाड़ा निवासी शिव कुमार शर्मा को 7 हजार रूपए की रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया. 

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की ए.सी.बी. टीमों द्वारा तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के निर्देश दिए गए हैं.