बड़ी धूमधाम से मनाया गया चेटीचंड महोत्सव, देशभर में हुए आयोजन


जयपुर। पूरे भारत में चेटीचंड महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह इस मौके पर विभिन्न आयोजन हुए।झांकियां और शोभायात्रा निकाली गई। राजस्थान में भी कई बड़े आयोजन देखने को मिले। पूज्य सिंधी पंचायत समिति अग्रवाल फार्म के तत्वाधान में चेटीचंड महोत्सव पर खासी रौनक देखने को मिली। इस कार्यक्रम में सुबह 10:15 बजे ज्योति प्रज्वलन कर झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद झूलेलाल जी की झांकी निकाल कर कॉलोनियों में घुमाई गई। पूज्य सिंधी पंचायत समिति की तरफ से निशुल्क बच्चों के जनेऊ संस्कार (उप नयन) का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में 51 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में जयपुर ग्रेटर नगर निगम चेयरमैन भारती लख्यानी, पार्षद मनोज तेजवानी, पूर्व पार्षद मुकेश लख्यानी, पंडित धीरज महाराज जी,संरक्षक सुंदर ठाकुर, किशनचंद कुंदनानी अध्यक्ष मुरलीधर,केसामल खानवाणी,राजकुमार वासदानी,लालचंद खानवानी, नथूराम गुनवानी, शंकर दुलानी,अर्जुनदास चंदानी मोहन बाबानी,प्रेम मेघाणी व वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे।