सिद्धू की मौजूदगी में राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित किया


Punjab Assembly Election/ चंडीगढ़। पंजाब के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के CM पद का चेहरा कौन होगा? इसका ऐलान कर दिया गया है। Congress CM Face in Punjab की घोषणा खुद राहुल गांधी ने की। मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को ही अगले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब में सीएम चेहरा घोषित किया। राहुल गांधी ने इसका आधिकारिक ऐलान रविवार को लुधि‍याना में आयोजित एक रैली में करते हुए पंजाब में फिर कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया। बता दें कि चन्नी चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib Seat) के अलावा भदौर (Bhadaur Seat) विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ा रह रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी की पिछले हफ्ते जालंधर में हुई रैली में सिद्धू ने कहा था कि कांग्रेस को सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए। सिद्धू और चन्नी दोनों ने उनसे इस संबंध में फैसला लेने की अपील की थी। जिसपर राहुल ने आज यह घोषणा की। लुधि‍याना में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा क‍ि चन्‍नी जी गरीब घर के बेटे हैं। वे गरीबी को समझते हैं और गरीबी से निकले हैं। उनके खून में पंजाब है। सिद्धू जी के भी खून में पंजाब है। काटकर देख सकते हैं। इनके खून में पंजाब दिखेगा। चन्‍नी जी के अंदर अहंकार नहीं है। जनता के बीच जाते हैं। मोदी, योगी तो जनता के बीच नहीं जाते।