कोरोनाकाल में पार्टी कर रहे थे बादशाह-रैना-सुजैन-गुरु सहित कई सितारे, क्लब पर छापा पड़ा तो भागे


मुम्बई. एक तरफ कोरोना संकटकाल चल रहा है तो दूसरी तरफ लोग हैं कि मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिन बड़े बॉलीवुड-टीवी स्टार्ट, सेलिब्रिटीज, सिंगर,  क्रिकेटर्स को इस वक्त एक आदर्श स्थापित करना चाहिए और लोगों को कोरोना संकटकाल में सरकारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, वही सेलिब्रिटीज खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया जहां रात करीब तीन बजे मुंबई पुलिस ने अंधेरी के एक बड़े क्लब ड्रैगन फ्लाई पर छापा मारा. सूत्रों के मुताबिक क्लब में एक हाई प्रोफाइल लोगों की पार्टी चल रही थी. पार्टी में कई कलाकार और खिलाड़ी मौजूद थे. बताया जा रहा है इन सभी सितारों को गिरफ्तारी के बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया.

सूत्रों का कहना है कि इस पार्टी में क्रिकेटर सुरेश रैना भी मौजूद थे और रैना पर केस भी दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि छापे के वक्त गायक गुरु रंधावा, सुजैन खान भी मौजूद थे और दोनों पिछले दरवाजे से निकल गए. इसके अलावा रैपर बादशाह भी इस पार्टी में शामिल थे. पुलिस ने 34 लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ जारी है.