तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, मलबे से निकाले गए शव


Bipin Rawat Helicopter Crash:

इस वक्त देश के लिए सबसे बड़ी दुखद खबर जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है। सेना का एक हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर को क्रैश हो गया जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की मौत हो गई। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। तभी हेलिकॉप्टर नीलगिरी के इलाके में क्रैश हो गया। सेना ने रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर के मलबे से शव निकाले।

हेलिकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी के साथ ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे जो सीडीएस के स्टाफ ऑफिसर थे।

बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सेना के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। घटनाक्रम का बारीकी से जांच करने को कहा गया है। इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं इस दिशा में भी काम करने के लिए कहा गया है।

 जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला।

हेलिकॉप्टर में ये थे सवार

1. जनरल बिपिन रावत

2. मधुलिका रावत

3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर

4. ले. क. हरजिंदर सिंह

5. नायक गुरसेवक सिंह

6. नायक. जितेंद्र कुमार

7. लांस नायक विवेक कुमार

8. लांंस नायक बी. साई तेजा

9. हवलदार सतपाल