केयर्न पिंकसिटी हाफ मैराथन ने बनाया रिकॉर्ड, देशभर में चर्चा में आई मैराथन


जयपुर. कोरोना संकटकाल में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिहाज से आयोजित हो रही केयर्न पिंक सिटी वर्चुअल हाफ मैराथन ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. मैराथन आयोजकों का दावा है कि इस मैराथन में भारत में आयोजित होने वाली किसी भी मैराथन में सबसे ज्यादा धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड गुजरात में अगस्त-2020 में दर्ज हुआ था. जहां सायरन स्पोर्ट्स एंड वेलनेस के नाम था यह रिकॉर्ड था और इसमें 25, 415 रजिस्ट्रेशन हुए थे. जबकि पिंक सिटी हाफ मैराथन में रजिस्ट्रेशन 26 हज़ार के पार पहुंच गए हैं.

मैराथन के आयोजन प्रमुख मनोज सोनी के मुताबिक 13 से 20 दिसंबर तक आयोजित हो रही इस मैराथन में 19 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे. और वर्चुअल रन होने से कोई भी व्यक्ति किसी भी वक़्त इसमें विरतुळली भाग ले सकेगा. आयोजन में THE END NEWS डिजिटल मीडिया पार्टनर है. 

साथ ही मनोज सोनी ने दावा किया कि इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उन्होंने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना दावा पेश कर दिया है और जल्दी ही रिकॉर्ड तोड़ने का सर्टिफिकेट भी उन्हें प्राप्त हो जाएगा.