देशभर में राजस्थान सहित 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तारीखों की घोषणा


नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश की 14 विधानसभा सीट्स और 2 लोकसभा सीट्स पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने राजस्थान की चार में से तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मंगलवार को सहाड़ा, सुजानगढ और राजसमंद सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है। वल्लभनगर सीट पर अभी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। तीन सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा। तीनों सीटों पर 23 मार्च से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू होंगे। 30 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 31 मार्च को नामांकन की जांच और 3 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 17 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को परिणाम आएंगे। उप चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तीनों क्षेत्रों में आचार संहिता लग गई है। उधर तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं।