मनी मैकिंग में भी किंग बना बर्गर किंग, निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा


मुंबई. बर्गर के मामले में किंग अब कमाई के मामले में भी किंग साबित हो रहा है. बर्गर किंग इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेशकों को फायदा देने में सफल रहा है. 14 दिसम्बर को बर्गर किंग का शेयर 92% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. जिसका सीधा सा मतलब है कि यानी जिन निवेशकों ने IPO में पैसा लगाया था, उनको लिस्टिंग के दिन 92% का फायदा हो चुका है. इसके साथ ही इस साल का यह सबसे ज्यादा फायदा देने वाला चौथा सबसे फायदेमंद IPO बन गया है.

बर्गर किंग का IPO 2 से 4 दिसंबर तक 58-60 रुपए मूल्य पर खुला था. जो कि सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 115 रुपए पर लिस्ट हुआ. यही कारण है कि IPO मार्केट में बर्गर किंग को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

वैसे आपको बता दें कि बर्गर किंग से पहले 3 IPO ऐसे रहे जिनकी लिस्टिंग 100% से ज्यादा प्रीमियम पर हुई. इसके साथ ही यह भी साबित होने लगा कि एक बार फिर अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है. जो कंपनियों कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक बाजार में एंट्री करने से बचती रहीं थी वह अब अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने के साथ ही लगातार IPO लाने में जुटीं हैं.