चला गया 'बॉबी' का हीरो... अलविदा ऋषि कपूर


मुबई. 'मकबूल' के बाद चला गया बॉलीवुड का 'रऊफ लाला'. इरफान खान के निधन के ठीक अगले दिन जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन ने पूरे देश की आंखें नम कर दी, कैंसर से जंग में हारे ऋषि कपूर ने 67 की उम्र में मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली.

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर उनके निधन की सूचना दी. ऋषि कपूर की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने दक्षिण मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया था. ऋषि कपूर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और कैंसर से जुड़ा उनका इलाज अभी भी चल ही रहा था.

बताया गया कि उन्हें वेंटिलेटर पर भी इलाज के दौरान रखा गया. ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह निधन के वक्त अस्पताल में उन्हीं के साथ मौजूद रहीं. वो दिन रात उनकी देखभाल में जुटी थी. ऋषि‌ कपूर पिछले साल सितंबर महीने में न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज कराके मुम्बई लौटे थे.

अमेरिका के कैंसर अस्पताल में उस वक्त 11 महीने और 11 दिन उनका इलाज चला था. ऋषि कपूर फरवरी में भी दो बार अस्पताल में भर्ती हुए थे. एक बार जब वे दिल्ली में एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे तो उन्हें वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय खुद ऋषि ने कहा था कि वह "संक्रमण" से पीड़ित थे. मुंबई लौटने के बाद, उन्हें फिर से वायरल बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी तबियत जल्दी सुधर जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

देश और दुनिया की कई जानीमानी हस्तियों ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया है.

 

ऋषि कपूर की फिल्में:

2018 मंटो

2018 मुल्क

2016 कपूर एंड संस

2016 सनम रे

2015 शादी पुलाव

2015 All Is Well

2014 बेवकूफियां

2013 शुद्ध देसी रोमांस

2013 बेशर्म

2013 डी-डे

2013 औरंगजेब

2013 चश्मे बद्दूर

2012 अग्निपथ

2012 स्टूडेंट ऑफ द ईयर

2012 हाउसफुल 2

2012 जब तक है जान

2011 टेल मी ओ खुदा

2011 पटियाला हाउस

2010 साड़ियां

2010 दो दुनी चार

2009 Luck by Chance

2009 चिंटू जी

2009 दिल्ली -6

2009 प्यार आज कल

2009 कल किसने देखा

2008 हल्लाबोल

2008 थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक

2007 डॉन्ट स्टॉप ड्रीमिंग

2007 नमस्ते लंदन

2007 ओम शाँति ओम

2006 लव के चक्कर में

2006 फ़ना

2005 प्यार में ट्विस्ट

2004 हम तुम

2003 तहज़ीब

2003 कुछ तो है

2003 लव एट टाइम्स स्क्वैर

2002 ये है जलवा

2001 कुछ खट्टी कुछ मीठी

2000 राजू चाचा

2000 कारोबार

1999 जय हिन्द

1997 कौन सच्चा कौन झूठा

1996 प्रेम ग्रंथ

1996 दरार

1995 हम दोनों

1995 साजन की बाहों में

1995 याराना

1994 ईना मीना डीका

1994 साजन का घर

1994 प्रेम योग

1994 पहला पहला प्यार

1994 मोहब्बत की आरज़ू

1994 घर की इज्जत श्याम

1993 गुरुदेव

1993 इज़्ज़त की रोटी

1993 श्रीमान आशिक

1993 साहिबाँ

1993 साधना

1993 दामिनी

1992 दीवाना

1992 बोल राधा बोल

1992 हनीमून

1992 इन्तेहा प्यार की

1991 बंजारन

1991 हिना

1991 घर परिवार

1991 अज़ूबा

1991 रणभूमि

1990 अमीरी गरीबी

1990 शेषनाग

1990 आज़ाद देश के गुलाम

1989 खोज

1989 चाँदनी

1989 बड़े घर की बेटी गोपाल

1989 हथियार

1989 घराना

1988 हमारा खानदान

1988 विजय

1988 घर घर की कहानी

1987 प्यार के काबिल

1987 हवालात

1987 सिंदूर

1987 खुदगर्ज़

1986 नगीना

1986 एक चादर मैली सी

1986 नसीब अपना अपना

1986 दोस्ती दुश्मनी

1985 राही बदल गये

1985 तवायफ़

1985 सागर

1985 ज़माना

1985 सितमगर

1984 ये इश्क नहीं आसां

1984 दुनिया

1983 कुली

1983 बड़े दिल वाला

1982 दीदार-ए-यार

1982 ये वादा रहा

1982 प्रेम रोग

1981 जमाने को दिखाना है

1981 नसीब

1980 कर्ज़

1980 दो प्रेमी

1980 आप के दीवाने

1980 धन दौलत

1979 सरगम

1979 सलाम मेमसाब

1979 झूठा कहीं का

1978 फूल खिले हैं गुलशन गुलशन

1978 बदलते रिश्ते

1978 पति पत्नी और वो

1978 नया दौर

1977 दूसरा आदमी

1977 अमर अकबर एन्थोनी

1977 चला मुरारी हीरो बनने

1976 रंगीला रतन

1976 लैला मज़नू

1976 बारूद

1976 कभी कभी

1975 रफ़ू चक्कर

1975 राजा

1974 जहरीला इंसान

1973 बॉबी

1973 यादों की बारात

1970 मेरा नाम जोकर