आसमान में उड़ते विमान में लगी आग, लेकिन पायलट ने बचाई 241 लोगों की जान


अमेरिका. कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई और अमेरिका में यह सच होता हुआ दिखाई दिया जहां अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा टला, तो हर कोई ईश्वर का धन्यवाद देता हुआ नजर आया. हुआ यूं कि 241 लोगों के साथ आसमान में उड़ते एक विमान के इंजन में आग लग गई. लेकिन पायलट ने साहस, संयम के साथ विषम परिस्थितियों से निपटते हुए विमान की डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. विमान अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइन्स का था. विमान के इंजन में आग के बाद टुकड़े यात्रा के दौरान उड़ते विमान से आसमान से नीचे बरसते रहे. इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें और वीडियो देखहर हर कोई दंग है.

यहां क्लिक कर देखें हादसे का वीडियो..

विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस हादसे की भनक लगी उसके बाद एक बारगी तो उन्होंने अपनी मौत को निश्चित मान लिया था लेकिन पायलट की बहादुरी का एहसान जीवन भर नहीं चुका पाएंगे.