काबुल एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती धमाके, 13 की मौत, कई घायल, ISIS पर शक


काबुल. अफगानिस्तान में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. आतंकी हमलों के अलर्ट के बीच काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो बड़े धमाके हुए जिसमें बताया जा रहा है कि कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट बैरन होटल के नजदीक एब्बी गेट पर हुआ, वहीं दूसरा ब्लास्ट भीड़भाड़ वाले मेन गेट पर हुआ. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट का कारण आत्मघाती हमला है.

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी ब्लास्ट की पुष्टि की है. तुर्की के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उसके सैनिकों ने दो बड़े धमाकों की आवाज सुनी. चश्मदीद का दावा है कि इसमें कई लोग मारे गए हैं. ब्लास्ट उस भीड़भाड़ वाली जगह पर हुआ जहां लोग एयरपोर्ट में घुसने के लिए इंतजार कर रहे थे. कई लोग जख्मी हो गए. अंग क्षत-विक्षत हो गए. घटना के वक्त एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में अफगान नागरिक मौजूद थे. 

इस हमले के पीछे आईएसआईएस पर शक है. तालिबान के एक प्रवक्ता ने भी सीएनएन के साथ इंटरव्यू में आईएसआईएस-खुरसान शाखा से संभावित हमलों के बारे में रिपोर्टों को स्वीकार किया है. कुछ दिनों पहले ही तालिबान ने आईएसआईएस के 4 लड़ाकों को एयरपोर्ट के बाहर से पकड़ा था.