जिस उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक का पीएम मोदी ने दो सप्ताह पहले उद्घाटन किया, उसमें डेटोनेटर से ब्लास्ट किया गया, सुरक्षा एंजेसियां अलर्ट, विस्फोटक बरामद


उदयपुर। राजस्थान में रेलवे लाइन उड़ाने के लिए ब्लास्ट किया गया। अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर पूरी लाइन और पुल को उड़ाने की साजिश रची। इससे पटरियों पर क्रैक आ गया, पर गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सतर्कता से मौके पर बडा हादसा टल गया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि डेटोनेटर से पुल को उड़ाने की साजिश सामने आई है। मौके पर बारूद बरामद कर लिया गया है। राजस्थान पुलिस और खुफिया विभाग के साथ केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले में जांच में जुटी हैं। माना जा रहा है कि बदमाशों की साजिश पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी। धमाके से चार घंटे पहले ही इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया है। उधर राजस्थान डीजीपी उमेश मिश्रा ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीर माना है और लगातार फीडबैक लिया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। उदयपुर पुलिस के मुताबिक प्रारंभि जांच में यह लग रहा है कि पूरी तरह प्लानिंग कर ब्लास्ट किया गया है। डेटोनेटर सुपर 90 श्रेणी का है। बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। घटनास्थल पर राजस्थान पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने भी जायजा लिया। यह घटना घटना उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पुल की है। जहां ग्रामीणों को शनिवार रात 10 बजे के आसपास धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कुछ युवा तुरंत पटरी पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा है। पटरियां कई जगह से टूट चुकी थीं। पु​ल पर लाइन से नट बोल्ट भी गायब मिले। ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली। जिससे साफ जाहिर है कि किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग थी। मौके पर सबसे पहले ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने तुरंत हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। इसके बाद ट्रैक पर यातायात रोका गया।