भाजपा ने देशभर बदले प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी, जानें आपके प्रदेश के प्रभारी-सह प्रभारी का नाम


नई दिल्ली. बिहार चुनावों के साथ विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब अपने नए मिशन की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में देशभर में कई राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी बदल दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पार्टी प्रभारियों और सह प्रभारियों की एक लिस्ट जारी की.

संबित पात्रा को मणिपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है तो राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह राजस्थान प्रभारी एंव सह प्रभारी भारती बेन शियाल को बनाया गया है. मध्यप्रदेश का प्रभारी पी मुरली धर राव को और जम्मू-कश्मीर का प्रभारी तरुण चुग को बनाया गया है. इसी तरह अन्य राज्यों में भी यह फेरबदल किया गया है.