बीजेपी विधायक बोले, राम आ गए, सीएए आ गया, अब पीओके भी आएगा 


जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को अपने कैबिनेट और विधायकों सहित अयोध्या में राम लला के दर्शन किए। अयोध्या से दर्शन करके लौटे सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि इधर राजस्थान सरकार के सभी साथी अयोध्या से श्री राम लला के दर्शन कर जयपुर लौटे हैं। उधर केंद्र सरकार ने सीएए की अधिसूचना जारी कर दी है। सब कुछ सही दिशा में चल रहा है। राम आ गए हैं, सीएए भी आ गया है और अब पीओके भी भारत में जल्द शामिल होगा। अब वह दिन दूर नहीं जब भारत माता अखंड स्वरूप में पुन प्रतिस्थापित होगी।

गौरतलब है कि देश की नरेन्द्र मोदी सरकार ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) 2019 को देश भर में लागू कर दिया है। भारी विरोध के बीच इससे जुड़े नियमों को आज अधिसूचित कर दिया गया। सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले गैर मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने का एक माध्यम होगा। 

सीएए के नियम जारी होने के बाद अब केंद्र सरकार 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी।

कानून के अनुसार सीएए के तहत तीनों पड़ोसी देशों के बिना दस्तावेज वाले अल्पसंख्यकों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 27 दिसंबर को कहा था कि कोई भी सीएए के क्रियान्वयन को नहीं रोक सकता, क्योंकि यह देश का कानून है।