उदयपुर। राजस्थान की राजनीति से जुड़ी एक बुरी खबर है। जहां भाजपा के सलूंबर से विधायक अमृतलाल मीणा (65) का देर रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उदयपुर में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका और खुलासा हो पाएगा। मीणा के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित कई दिग्गज लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है। उदयपुर और सलूंबर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे। मीणा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव लालपुरिया (सलूंबर) में किया जाएगा। इससे पहले उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए सलूंबर में रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई बड़े भाजपा नेता भी मीणा को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। अमृतलाल मीणा लगातार तीन बार से सलूंबर के विधायक थे। उनकी आदिवासी नेता के तौर पर भी पहचान थी। वो एक जनप्रिय नेता थे।