बिटकॉइन ने तोड़े रिकॉर्ड, 20,000 डॉलर के पार पहुंची क्रिप्टोकरेंसी की कीमत


वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दुनिया में तेजी से लोकप्रिय हो रहा बिटकॉइन पहली बार 20,000 डॉलर के पार पहुंचा. क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बिटकॉइन (Bitcoin) दिसंबर 2017 के हाई लेवल को भी पार कर चुका है. दिसंबर 2017 में बिटकॉइन ने जहां 19,818 डॉलर का हाई मारा था, वहीं अब यह 20,000 डॉलर को पार कर चुका है. बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 20,440 डॉलर पर पहुंच गई. बिटकॉइन की कीमत में इस साल 170% से अधिक की वृद्धि हुई है. क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. बड़ी बात यह है कि केवल अक्टूबर से अब तक इसमें 2 अरब डॉलर का निवेश हो चुक है.