सावधान! कोरोना गया नहीं कि राजस्थान में अब बर्ड फ्लू का डर, सैंकड़ों पक्षी मरे


जयपुर. देशभर में जहां कोरोना का खतरा अभी टला भी नहीं है कि इससे पहले एक और वायरस ने फिर से देशवासियों की चिंता बढ़ा दी है. अब एक बार फिर से देश में बर्ड फ्लू के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं और सैकड़ों पक्षी अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू से कई पक्षियों की मौत हो गई है. मध्य प्रदेश के इंदौर में भी मृत कौवों में बर्ड फ्लू के वायरस के लक्षण पाए गए हैं. इंदौर के डेली कॉलेज में लगातार कौवों की मौत हो रही है और इनमें से कई मौतों का कारण एच5एन8 एवियन इन्फ्लूएंजा है. एच5एन1 से लेकर एच5एन5 टाइप तक वाला बर्ड फ्लू का वायरस घातक होता है. ये सभी वायरस एक से दूसरे पक्षी में फैलते हैं.

उधर राजस्थान की बात करें तो जोधपुर, पाली, कोटा, बारां और झालावाड़ सहित आस-पास के क्षेत्रों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद जयपुर में भी जलमहल के पास रविवार को करीब 10 कौवे मृत मिले. सूचना पर वन विभाग, पशुपालन विभाग के दल मोके पर पहुंचे. कौवों के सैंपल लिए हैं और जांच के लिए भोपाल भेज दिया है, वास्तविक स्थिति रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी. अब तक राजस्थान के पांच जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और पशुपालन विभाग प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.